न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। देश में पुलिस (Police) को जनता की सुरक्षा के लिए रखा गया है। लेकिन अगर वहीं पुलिस जनता की जान की दुश्मन बन जाए तो? मध्य प्रदेश के अनूपपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पुलिस की प्रताड़ना से आहत हो कर 16 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में परिजनों ने न्याायिक जांच की मांग की, वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने इस प्रकरण में शामिल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एडीजीपी ने दो पुलिस कर्मियों को किए सस्पेंड
मामले को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि रविवार शाम को दुष्कर्म के प्रकरण में तस्दीक करने पुलिस उनके पड़ोसी के घर आई थी। डायल 100 के जवान आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान नाबालिग अपने फोन से कार्रवाई का वीडियो बनाने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने से मना किया और मोबाइल छीन कर नाबालिग के साथ मारपीट की। जिसकी वजह से उसने घर आकर फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी लगते ही परिजन नाबालिग को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। मामले को लेकर देर रात एडीजीपी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने बताया कि इस प्रकरण में शामिल दो पुलिसकर्मियों कृपाल सिंह और मनु प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 100 डायल पुलिस एवं कोतमा थाना के दो पुलिसकर्मी कृपाल सिंह और मनु प्रताप सिंह ग्राम सिलपुर दुष्कर्म मामले में जांच पड़ताल के लिए गए पहुंचे थे। पुलिस जिस घर गई थी, वहां एक महिला और बच्चा था। महिला का पति घर पर नहीं था। महिला के साथ जब पुलिसकर्मी पुछताछ कर थे, तभी मौके पर मोहल्ले में रहने वाला नाबालिग पहुंचा। वह महिला और पुलिसकर्मियों के बीच चल रहे विवाद का मोबाइल में वीडियो बनाने लगा। यह देख उससे पुलिसकर्मियों ने मोबाइल छीन लिया और डांटते हुए मारपीट कर दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक