19th Admission Fair 2024, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साया जी होटल में 9 और 10 मई को 19 वां एडमिशन फेयर 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अफेयर्स एक्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हायर एजुकेशन में रुची रखने वाले 12 वीं पास विद्यार्थियों और वर्किंग प्रोफेशनल्स को देश की शीर्ष 25 से भी ज्यादा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से मिलने का मौका मिलेगा।
19वें एडमिशन फेयर 2024 में स्टूडेंट्स देश भर के 25 से अधिक NAAC मान्यता प्राप्त और NIRF/QS रैंक वाले विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के संस्थानों और Admission Directors के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं और हायर एजुकेशन के कोर्सेस व उनके फीस, एडमिशन और योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आपको बता दें, इस एडमिशन फेयर में भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को शोकेस किया जाएगा, जिसमें Amity University, Manipal Academy Of Higher Education (MAHE),SRM University, IMS Unison University, Mahindra University, Parul University , Nitte University, ICFAI University, AIMS Institutes, DIT University, VNR Vignana Jyothi Institute of Engineering & Technology, The Apollo University, Karnavati University, Jain University, Surana College, Alliance University ,Anant National University, Marwadi University, Presidency University, Sandip University, Centurion University जैसे और भी बहुत से कॉलेज शामिल है।
अफेयर्स कंपनी के फाउंडर और एमडी श्री संजीव बोलिया ने कहा– हम एक बार फिर से इस ‘एडमिशनस फेयर’ को रायपुर में लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। साथ ही हमारा उद्देश्य अपने तमाम छात्रों को भारतीय उच्च शिक्षा में हो रहे बदलावों के बारे में updated रखना और उन्हें उनके भविष्य के बारे में informed decision लेने में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है। इसलिए यह एडमिशनस फेयर इस knowledge base के लिए एकदम उपयुक्त स्थान है और एक महान करियर का शुरुआती बिंदु है,”
19वां एड्मिशन फेयर रायपुर साया जी होटल में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। इच्छुक विद्यार्थी इस कार्यक्रम में अपना स्थान पहले से ही सुरक्षित करने के लिए शीघ्र पंजीकरण करने के लिए https://bit.ly/4bmpmAq साइट पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बलौदाबाजार-भाटापारा ने 5वीं बार रचा इतिहास, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम हुआ दर्ज
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक