नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ एक स्टार्टअप स्टेट हैं, जिसमें चुनौतियों का सामना करने और रिस्क लेने की ताकत है. दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण के राउंड टेबल संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि- नये राज्य के रूप में वर्ष 2000 से 2017 की यात्रा में छत्तीसगढ़ ने विकास की जो दिशा तय की है, उसे देखते हुए मेरा यह मानना है कि इसे स्टार्टअप राज्य कहा जा सकता है। उन्होंने कहा-किसी स्टार्टअप के लिए जोखिम उठाने और आत्म विश्वास के साथ निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए, असफलता से नहीं डरना चाहिए. ये खूबियां छत्तीसगढ़ राज्य में है.
मुख्यमंत्री ने कहा-हम नई योजनाएं शुरू करते हैं, तो हमारी पहली चिन्ता यह होती है कि उन योजनाओं से जनता को क्या फायदा होगा.
डॉ. रमन सिंह ने कहा-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि नवाचार अथवा नये प्रयोगों और रचनात्मकता में ही भारत का भविष्य है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ के युवा़ स्टार्टअप इंडिया के ध्वजवाहक बनेंगे.