राकेश चतुर्वेदी/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग होगी। प्रदेश की 9 सीटों गुना, विदिशा, राजगढ़, भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर, बैतूल में मतदान होगा। 9 लोकसभा के 72 विधानसभाएं है।
इन 9 सीटों पर कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता है। जिसमें 92 लाख 68 हज़ार 987 पुरुष, 84 लाख 83 हज़ार 105 महिला और 491 थर्ड जेंडर वोटर्स है। प्रदेश में तीसरे फेस के लिए कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें 2 हजार 043 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी। वहीं कुल मतदान कर्मियों की संख्या 81 हजार 824 है।
भोपाल में मिलेगा 5 प्रतिशत डिस्काउंट
राजधानी भोपाल के ज्यादातर बाजार आज बंद रहेंगे। वोटिंग के चलते व्यापारिक संगठनों ने बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने कहा कि मतदान जरूरी है, इसलिए बाजार बंद रखेंगे। वहीं न्यू मार्केट में ग्राहक को सभी दुकानों पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। होटल-रेस्टोरेंट पर यह डिस्काउंट 10 प्रतिशत रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक