Election 2024 Phase 3 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार (सात मई, 2024) को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर भी मतदान जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नगर हवेली में 10.13 प्रतिशत, दमन और दीव में 10.13, गोवा में 11.83%, गुजरात में 9.84%, कर्नाटक में 9.45%, एमपी में 14.22 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 11.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 14.60 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Phase 3 voting : ग्वालियर और मुरैना में EVM खराब होने की खबर, वोटरों की लगी लंबी लाइन

राजगढ़ में सबसे अधिक मतदान

वहीं अगर मध्य प्रदेश की 9 सीटों की बात करें तो 2 घंटे में 14.22% मतदान हुआ है. बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23, भोपाल में 13.61, गुना में 16.43, ग्वालियर में 12.75, मुरैना 12.43, राजगढ़ में 16.57, सागर में 15.58 और विदिशा में 15.85 फीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 : त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी मुरैना सीट, तीसरे चरण की 9 लोकसभा में सबसे संवेदनशील

9 सीटों पर मतदान जारी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इन 9 सीटों में – भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, सागर, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर सीट शामिल हैं. वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H