कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराध (Crime) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में शराब दुकान (Wine Shop) में चोरी का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी एक शख्स के जेब में रखा पर्स चोरी करते हुए नजर आ रहा है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घटना अधारताल थाना इलाके के पावर हाउस के पास की है। जहां का शराब दुकान के सामने पैसे चोरी करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी शख्स के पैंट के पीछे वाली जेब में रखे पर्स को पार कर रहा है। फिर घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से रफूचक्कर हो जाता है।
सीएम डॉ मोहन पहुंचे खंडवाः दादाजी दरबार में लगाई झाड़ू, लोकतंत्र की मजबूती के लिए की मतदान की अपील
जानकारी के अनुसार, प्रीतम सेन शराब दुकान में शराब खरीदने पहुंचता था तभी प्रीतम के पेंट के पीछे वाले जेब में रखे 17000 रुपए चोरी हो गए। जिसके बाद वो सीसीटीवी में देखता है कि बियर खरीदने शराब दुकान में खड़े प्रीतम सेन के पीछे आरोपी पहुंचता है। फिर यहां वहां देखता है और जब उसे यह यकीन हो जाता है कि उस पर किसी की नजर नहीं है तो वह शराब दुकान के काउंटर में खड़े व्यक्ति से पहले चिपकता है। इसके बाद बड़े ही शातिराना ढंग से पीछे जेब में हाथ डालता है। हालांकि काउंटर में खड़े व्यक्ति को इस बात का एहसास भी होता है तभी वह पीछे मुड़कर देखता भी है लेकिन आरोपी फिर संभलता है। फिर उसके बाद जैसे ही काउंटर में खड़ा व्यक्ति मुड़ता है उसके पीछे पैंट की जेब में रखें पर्स को लेकर आरोपी वहां से भाग जाता है।
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आरोपी पैसे निकालने के बाद ना तो शराब खरीदता है ना वहां रुकता है बल्कि वहां से दौड़ लगा देता है। वहीं पीड़ित प्रीतम सेन ने मामले की शिकायत अधारताल थाने में की है। इधर पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक