मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। जारी मतदान के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर सियासी हमला बोला है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा यह चुनाव वास्तव में दो मां के सपूत के बीच का है। “एक भारत मां के सपूत नरेंद्र मोदी हैं और दूसरा एक विदेशी मां के सपूत हैं जिन्होंने न गरीबी देखी न कष्ट देखा है”। डॉ यादव ने कहा संविधान में 100 से ज्यादा संशोधन नेहरू खानदान ने किये हैं इसके लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए।

सीएम डॉ मोहन यादव ने लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। खंडवा में मीडिया बातचीत करते हुए कहा की पूरा प्रदेश मोदीमय हो गया है, बीजेपी ये बताने के लिए जानता के बीच गई है। मेरे सब से अपील है की अधिकतम मतदान होना चाहिए और बीजेपी के पक्ष में होना चाहिए। मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बने।

सीएम डॉ मोहन पहुंचे खंडवाः दादाजी दरबार में लगाई झाड़ू, लोकतंत्र की मजबूती के लिए की मतदान की अपील


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H