बैतूल। मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस बीच बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारी को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया। बताया जा रहा है कि दो घंटे बाद एंबुलेंस कर्मचारी को लेने पहुंची। तब तक वह जमीन पर बेहोश पड़ा। फिलहाल उसे अस्पताल में ले जाया गया है।

यह पूरा मामला बैतूल के ग्राम दातोरा के मतदान केंद्र क्रमांक 149 का है। जानकारी के मुताबिक, दामजीपुरा स्कूल में चपरासी के पद पर पदस्थ जनक लाल यादव की चुनाव में ड्यूटी लगी थी। मतदान केंद्र में अचानक जनक लाल को मिर्गी का दौरा पड़ गया। बताया गया कि वह दो घंटे तक जमीन पर बेहोश पड़ा रहा। 2 घंटे के बाद एंबुलेंस पहुंची। जिसके बाद उसे इलाज के लिए मुलताई ले जाया गया।

लोकसभा चुनाव का बहिष्कार: गुना और मुरैना के ग्रामीणों में नाराजगी, मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने दी समझाइश

प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण में 9 सीटों पर मतदान हो रहा हैं। जिसमें बैतूल, विदिशा, गुना, राजगढ़, भोपाल, ग्वालियर, भिंड़, मुरैना और सागर लोकसभा सीट शामिल है। इन सभी सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

दिग्विजय के परिवार ने किया मतदान: बेटे-बहू और भाई ने डाला वोट, जीत का किया दावा, जयवर्धन की पत्नी बोलीं- यह उनका आखिरी चुनाव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H