PM Modi Visit Khargone: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण (India Lok Sabha election 2024 phase 3 Voting) के तहत आज यानी मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर भी मतदान जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी (PM Modi MP-Khargone Visit) के खरगोन दौरे पर पहुंचे. जहां वे एक बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने जनसभा में अपने संबोधन में कहा कि आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं. लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है. मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. सदियों से ये क्रम चल रहा है कि नर्मदा तट पर रहने वाला कभी भी मांगने वाले को निराश नहीं करता है. मैं आज आपसे मांगने आया हूं. देश सबके प्रयास से और सबके परिश्रम से ही आगे बढ़ेगा. अगर आज देश चल पड़ा है, आगे बढ़ रहा है, तो ये आप सब देशवासियों के प्रयास से हो रहा है.

आपके एक वोट की कीमत…: PM मोदी

पीएम मोदी ने सभा में एक वोट का महत्व समझाते हुए कहा कि आपके एक वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया. आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया. आपके एक वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया. आपके एक वोट ने 1 आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है. आपके एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया. आपके एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया. आपके एक वोट ने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी. आपके एक वोट ने युवाओं के भविष्य को संवार दिया, अपार अवसर खड़े कर दिए. आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया. आपके एक वोट की ताकत देखिए, आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतिक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया.

भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर, अभी तो बहुत कुछ करना है. इंडी गठबंधन वाले किसलिए चुनाव लड़ रहे हैं?अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए…अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए…इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता. आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है. आपको ये तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा. उन्होंने कहा कि इंडी वालों पर एक कहावत फिट बैठती है – ”अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताश है, निराश है. उसे हताशा ने कहां ले जाकर पटका है? वो कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य.

मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते हैं…कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं. मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि आपके ये साथी जो बोल रहे हैं, इनकी मंशा क्या है? पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों? इसलिए लोग कहते हैं – कांग्रेस का हाथ ….

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H