रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान तमाम जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election 3rd Phase Voting : मतदाताओं के बीच लाइन में लगकर मंत्री, विधायक और प्रत्याशियों ने किया मतदान, जानिए किसने कहां से डाला वोट
प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने रायपुर के सिविल लाइन के सिहावा भवन स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर से निकलकर मतदान करते हुए अपनी सरकार चुनने का आग्रह किया.
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने अपने बलरामपुर जिला स्थित गृह ग्राम सानवाल में अपनी पत्नी पुष्पा नेताम और पुत्री निशा नेताम के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र का महापर्व पर सभी को अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की.
वहीं सरगुजा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने अपनी पत्नी के साथ बलरामपुर के श्रीकोट स्थित प्राथमिक शाला में मतदान किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक