राकेश चतुर्वेदी, गुना/भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच गुना जिसे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक गांव में मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने दो टूक में कहा कि सड़क, पुलिया नहीं तो वोट नहीं। वहीं गांव के लोगों को समझाने पहुंचे पूर्व मंत्री को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। इसके बाद पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को फोन कर डिप्टी कलेक्टर को मौके पर भेजने के लिए कहा है।
मामला गुना विधानसभा के रमगढ़ा के मतदान केंद्र नंबर 167 का है। इस गांव में 452 मतदाता है। यहां अब तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क और पुलिया की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने की वजह से चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
उल्टे पांव लौटे पूर्व मंत्री
मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समझाइश देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वोट दोगे तब सड़क बनवाऊंगा, नहीं तो पश्चाताप करोगे। वहीं ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से दो टूक में कहा कि सड़क, पुलिया नहीं तो वोट नहीं। वहीं महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर को फोन कर जानकारी दी। साथ ही पूर्व मंत्री ने कलेक्टर से डिप्टी कलेक्टर को मौके पर भेजने के लिए कहा है। इसके बाद पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को उल्टे पांव वापस लौट आए।
ग्रामीणों ने कही ये बात
गांव के मतदाताओं ने कहा कि प्रशासन पुलिया और रोड का आश्वासन दे, तो हम मतदान करने के लिए तैयार है। साथ ही बड़े प्रशासनिक अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। कलेक्टर मौके पर आकर आश्वासन दे दें तो हम तमदान करने के लिए तैयार है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक