Rajasthan News: बाड़मेर. बाड़मेर जिले के क्रूड ऑयल प्रोडेक्शन क्षेत्र के एमपीटी के वेलपेड नंबर 3 से 7 के बीच सोमवार को करीब दो किलोमीटर इलाके की जमीन धंस गई और दरारें आ गई, इसके बाद से गांव के लोगों में दहशत है.

दरअसल, बाड़मेर नागाणा इलाके में क्रूड ऑयल का प्रोडेक्शन का काम बीते 15 सालों से चल रहा है. कंपनी के अलग-अलग वेलपेड बने हुए है. सोमवार को ग्रामीण वेलपेड नंबर 3 के नजदीक से निकल रहे थे कि इस दौरान उसके पास से जमीन धंसने और दरारें दिखने पर प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना पर तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित रेवून्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं प्रशासन ने भू गर्भ वैज्ञानिकों को भी बुलाया है.

कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. प्रशासन ने लोगों को आगाह किया कि जमीन धंसने व दरारें वाली जगहों से दूर रहें. एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत का कहना है कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दरारें पड़ने के पीछे क्या कारण है. कंपनी के भू-वैज्ञानिक और हमारे विभाग के वैज्ञानिक से पता करवा रहे है कि क्या दरारें आने के पीछे क्या कारण रहे हैं, जांच-पड़ताल चल रही है. डेढ़-दो किलोमीटर एरिया में दरारें आई हैं. कहीं ज्यादा हैं तो कहीं कम है. इसका पता करके पूरी रिपोर्ट लेने के बाद ही आगे कुछ बता पाऊंगा.

क्रूड ऑयल प्रोडेक्शन इलाके के पास जमीन धंसने और दरारें आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि वेलपेड 3 से लेकर 7 के बीच में करीब 2 किलोमीटर एरिया में दरारें आई है. कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि जांच करनेके लिए टीमें भेजी हैं, आखिर ऐसे होने की वजह क्या रही है.

जहां जमीन धंसी, उसके निकट तेल के कुएं

नागाणा में धंसी जमीन-बाइमेर जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूर एमपीटी नागाणा के पास अचानक जमीन के ऊपर तेड़े आने से जमीन धंस गई. करीब 3 किलोमीटर लंबी लकीरे आ गई जहां जमीन धंसी है उसके आस-पास तेल के कुएं हैं, ये 3 नम्बर गेट के पास हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो यह तेल के कुएं की वजह से ऐसा हुआ है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें