चंडीगढ़. पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने किसानों द्वारा भाजपा उम्मीदवारों के विरोध और इसे लेकर चल रहे सियासी खोल को लेकर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी को एक ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने पटियाला में किसान की मौत के मामले में भाजपा नेता हरविंदर सिंह हरपालपुर के खिलाफ दर्ज किए गए केस का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह दबाव में किया जा रहा है. सुनील जाखड़ की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने सिबिन सी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौपा. उन्होंने सिबिन सी को पूरा ब्यौरा देते हुए आरोप लगाया कि किसानों की आड़ में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है. उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है. इस दौरान पंजाब भाजपा के महामंत्री परमिंदर सिंह बराड़, डा. जगमोहन सिंह राजू, प्रदेश लीगल सैल के संयोजक एन. के. वर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी उपस्थित थे.
सुनील जाखड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के चुनावी कार्यक्रम के दौरान किसान सुरिंदर सिंह की मौत दुखद है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से राजनीति हो रही है. वह हैरान करने वाली है. पूरे पंजाब ने किसान की मौत का वीडियो देखा है कि वह गर्मी में बेसुध होकर गिर गया था.
सुनील जाखड़ ने सिबिन सी. को बताया कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के सामने की सड़क बंद करवाने को लेकर पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह गैरी ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया है कि पंजाब में आतंकवाद फिर से पांव पसार रहा है. जाखड़ ने कहा कि राज्य में कोई आतंकवाद नहीं पनप रहा है. मान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आतंकवाद पनपने का झूठ सिर्फ भूमिका बनाने के लिए बोला है.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर