वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है.
इस बार का T20 विश्व कप अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप होगा जिसमें 20 टीमें वर्ल्ड चैंपियन का खिताब पाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी.
2007 की T20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया इस बार बड़े दावेदार के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेगी.
लेकिन इस विश्व कप में टीम इंडिया का सामना 5 ऐसी टीमों से भी होगा जिन्होंने T20 विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दी है.
ऐसे में ब्लू ब्रिगेड इन टीमों से अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी.कौन सी है वो 5 टीमें ? आइए जानते है उनके बारे में.
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 4 मुकबले खेले गए है. इस दौरान उसे 2 मैच में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
5. इंग्लैड
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक 5 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 2, जबकि 3 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है.
4. ऑस्ट्रेलिया
T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच अब तक 4 बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान वेस्टइंडीज ने 3, जबकि टीम इंडिया को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है.
3. वेस्टइंडीज
T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है. दोनों के बीच 2 मैच खेले गए हैं और इन दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है.
2. श्रीलंका
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, दोनों के बीच अब तक 3 मैच खेले है, इस दौरान तीनों मैचों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
1. न्यूजीलैंड
मैच के बाद रो रहे थे रोहित शर्मा? जानें क्या है सच