दिल्ली. लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अदालत में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने की वजह से सुर्खियों में हैं. वह पत्नी से किसी भी हाल में सुलह करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सोमवार को वह परिवारवालों के द्वारा समझाए जाने के बाद शाम तक पटना पहुंचने वाले थे मगर गया में तेजप्रताप सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए अचानक गायब हो गये.

तेजप्रताप यादव का बिना किसी सुरक्षाकर्मी के गायब हो जाने की बात पता चलने पर सुरक्षाकर्मी गया से पटना के लिए रवाना हो गए हैं. वह बोधगया में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. तेजप्रताप के गायब होने की बात तब पता चली जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक कुमार सर्वजीत के होटल पहुंचने पर तेज प्रताप के होटल का दरवाजा खोला गया. तब चला कि वह अपने दो दोस्तों और चालक के साथ गायब हैं.

शाम को तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या और मां राबड़ी देवी से मुलाकात होनी थी. तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद लगातार परिवार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है. इसी मान-मनोव्वल के बीच वह पटना लौटने के लिए तैयार हुए थे. मगर सभी को चकमा देकर वह पीछे के दरवाजे से निकल गए.

इससे पहले शनिवार को तेज प्रताप पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची पहुंचे थे. पिता से मिलने के बाद रविवार को उन्होंने कहा था कि मेरे साथ न मां हैं और न ही पिता हैं. मैं अकेला हो गया हूं. तलाक लेने का फैसला अंतिम है. मैं इस फैसले से पीछे नहीं हटूंगा. यादव ने कहा था कि परिवार में कोई भी आदमी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है. उनके परिवार ने उन्हें नकारते हुए ऐश्वर्या का समर्थन करना शुरू कर दिया है.

लालू यादव परिवार में घमासान जारी है. पूरा परिवार तेजप्रताप यादव को मनाने में जुटा है लेकिन तेजप्रताप को देखकर नहीं लग रहा है कि वह किसी भी शर्त पर मानने वाले हैं.

वहीं इस सब घटनाक्रम के बीच तेजप्रताप एक बार फिर अपने घर से दूर बनारस जा पहुंचे हैं. दरअसल तेजप्रताप गया से पटना आने वाले थे लेकिन वह होटल से सीधे ही बनारस निकल गए. इसके बाद सवाल उठने लगा कि तेजप्रताप अचानक से कहां गायब हो गए, लेकिन अब उनका बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं गायब नहीं हुआ बल्कि बाबा के दर्शन करने बनारस आया हूं.