Yuzvendra Chahal: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गुगली को लेकर काफी फेमस हैं. उनके पास चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत है. इस गेंदबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
Yuzvendra Chahal: 1 जून 2024 से टी20 विश्व कप होना है. इसके लिए घोषित हुई टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल का जगह मिली है, जो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. 7 मई को आईपीएल के 56 वें मुकाबले में चहल ने एक 1 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 350 विकेट पूरे किए हैं. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में चहल का प्रदर्शन बढ़िया रहा है, लेकिन पिछले 3 मैचों में वो खास कमाल नही कर पाए. चहल ने इस सीजन 11 मैचों में कुल 14 विकेट निकाले हैं. जब भी राजस्थान रॉयल्स को विकेट की दरकार होती है, इस गेंदबाज को लाया जाता है. चहल कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं और विकेट निकालकर देते हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर
1 – युजवेंद्र चहल- 350 विकेट
2 – पीयूष चावला- 310 विकेट
3 – रविचंद्रन अश्विन- 303 विकेट
4- भुवनेश्वर कुमार- 297 विकेट
5 – अमित मिश्रा- 285 विकेट
युजवेंद्र चहल का टी20 क्रिकेट करियर
अगर चहल के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए टी 20 इंटरनेशनल में में डेब्यू किया था. अब तक 80 टी20 मैचों में वो 96 विकेट ले चुके हैं.