अनूप दुबे, कटनी ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में एक मगरमच्छ के खौफ से पूरा गांव दहशत में है। यहां बीते कई महीनों ने जमुनहा तालाब में मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। बार-बार तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। इधर जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जबलपुर से वन्यप्राणी रेस्क्यू टीम (wildlife rescue squad) ऑपरेशन कर रही है।

पहले भगवान को किया प्रणाम फिर फेंका बम: घर पर बदमाश ने की बमबाजी और फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

मामला कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के उमरिया पान ग्राम का है। जहां तालाब में मगरमच्छ की दहशत से ग्रामीण परेशान है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की। इसके बाद रेंजर अजय मिश्रा ने जबलपुर से रेस्क्यू दल (rescue squad) को बुलवाकर मगरमच्छ पकड़ने के लिए तालाब में पिंजरा लगवाया।

मतदान की गोपनीयता भंग करना भारी पड़ा: 2 मतदाताओं पर FIR, वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT का Video बनाकर किया Viral

मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरे में मुर्गे को लटकाया गया। लेकिन मगरमच्छ की किस्मत इतनी अच्छी निकली की मुर्गे को रात में दूसरे जानवर ने खा लिया। जिससे मगरमच्छ के लिए बिछाया गया ये जाल भी खाली रह गया। वहीं आज सुबह से ही रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H