मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme Heat) से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं (Fire Incidents) भी लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां सुबह 3 बजे 4 दुकानों में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर दमकल विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

Road Accident में दो महिलाओं की मौत: डंपर, कार और बाइक में भीषण टक्कर, तीन बच्चे समेत 10 लोग घायल

मामला भोपाल के गौतम नगर का है। जहां तड़के करीब 3.30 बजे 4 दुकानों में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने करीब 3 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।

VIDEO: मगरमच्छ पकड़ने के लिए पिंजरे में लटकाया मुर्गा, दूसरे जानवर ने बनाया निवाला, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने

इधर इस भीषण आग में चारों दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही बिल्डिंग को भी आग ने अपनी चपेट में लिया था। जिससे फर्स्ट फ्लोर पर दो युवती फंस गईं। जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H