Rajasthan News: जयपुर के मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में मादा बघेरा के घुस आने से दहशत फैल गई. झालाना लेपर्ड रिजर्व से शहर के पॉश इलाके में घुसे बघेरे ने एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी सुबोल बर्मन पर हमला कर घायल कर दिया.
अस्पताल में उपचार के दौरान उनके सिर पर करीब 25 से अधिक टांके आए. वहीं दूसरी ओर बघेरे ने सड़क पार करते समय प्राइवेट जिप्सी चालक गणेश प्रजापत पर हमला कर घायल कर दिया. उसके हाथ, कंधे और पीठ पर करीब 15 से अधिक छोटे-बड़े घाव के निशान दिखाई दिए.
बिरला इंस्टीट्यूट में ट्रैंकुलाइज की कोशिश विफल रही
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 8.45 मिनट पर एक फैक्ट्री में बघेरा दिखा. इसके बाद लगातार मूवमेंट करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस पहुंचा जहां इसे इसे ट्रैकुलाइज करने की कोशिश की गई लेकिन वनकर्मी विफल रहे.
बच्चों का कमरा बंद करवाकर खुद बाथरूम में छुपी
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस से निकल कर वह एक मकान में घुस गया. इस दौरान घर में महिला नीरज को बघेरा दिखाई देने पर उन्होंने बच्चों को गेट बंद करने के लिए कहा और स्वयं बचने के लिए बाथरूम में छुप गई.
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज किया
बघेरे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मौके पर पहुंच गई थी. उपवन संरक्षक जगदीश गुप्ता ने बताया कि सुबह 9.15 पर मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में बघेरा दिखाई देने की सूचना मिलने पर जयपुर जू से डॉ. अशोक तंवर, नाहरगढ़ जैविक उद्यान से डॉ. अरविंद माथुर, राजेन्द्र सिंह, मामराज सिंह और रोशन की टीम को मौके लिए रवाना किया. जिन्होंने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद 11.30 बजे बघेरे को ट्रेंकुलाइज कर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मकान से रेस्क्यू कर झालाना कंजर्वेशन रिजर्व वन क्षेत्र में छोड़ दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऑपरेशन के दौरान निकाल ली किडनी, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने खोली पोल, 6 डॉक्टरों पर केस दर्ज
- Lata Mangeshkar ने रखा था Neil Nitin Mukesh का नाम, 43वां जन्मदिन मना रहे हैं एक्टर …
- Bihar News: बाबा रामदेव ने बिहार के ‘टार्जन बॉय’ संग लगाई दौड़
- Odisha Breaking News: भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पकड़ाई 4 करोड़ की ड्रग्स
- Bihar News: आज पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी को लेकर होगी सुनवाई