Rajasthan Crime News: उदयपुर. अंबामाता थाना क्षेत्र में एक विधवा ने युवक के खिलाफ उसके साथ 5 माह तक दुष्कर्म कर करीब 21 लाख की नकदी, जेवर और आपत्तिजनक फोटो व झूठी शादी के फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है.
राजस्थान पुलिस के अनुसार महिला ने गत 4 मई को कोर्ट में इस्तगासा पेश किया. इसमें बताया कि 30 साल पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद से वह अकेली रहती है. गोविंद लाल पुत्र राम नारायण निवासी मातेश्वरी कॉलोनी हर्ष नगर से उसकी जान-पहचान थी.
आरोपी पिछले साल मार्च में वह संपर्क में आया और उसके घर आने जाने लगा. नवंबर में वह घर आया और डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर आपत्तिजनक फोटो खींच लिए. घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद कई बार आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ दुष्कर्म किया.
इस बीच ब्लेकमेल कर 10 लाख रुपए हड़प लिए. पैसे लेने के दौरान आरोपी के साथ मांगीलाल मेनारिया भी था. गत 3 मार्च को आरोपी उसे सीसारमा स्थित एक मंदिर में ले गया और झूठी शादी रचा कर फोटो खींच लिए. 12 मार्च को गोविंद और भगवती लाल उसे मधुबन में रजिस्ट्री ऑफिस ले गए. जहां उनके नाम पर दो स्टांप लेकर खुद के पास रख लिए. गत 6 अप्रैल के आरोपी ने फिर दुष्कर्म किया और 15 तोले के जेवर हड़प लिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजधानी में अपहरण कर मारपीट मामला: अस्पताल में 3 महीने से भर्ती घायल युवक ने तोड़ा दम, 1 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
- CG Liquor Scam : पूर्व मंत्री कवासी लखमा से आज ED करेगी पूछताछ, दस्तावेज और CA के साथ पहुंचेंगे दफ्तर
- Bihar News: मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी के 2 तस्कर के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त
- अधिकारी का दूसरे की बीवी से अवैध संबंध: दोनों के फोटो भी हुए वायरल, पति ने पूछा तो अफसर ने दी धमकी, कहा- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते
- Stock Market Updates: गिरकर संभल गया बाजार, आज जोरदार तेजी, जानिए बाजार का हाल…