IPL 2024, Playoffs: आईपीएल 2024 में अब तक 56 मुकाबले हो चुके हैं. प्लेऑफ के लिए 2 टीमें लगभग एंट्री कर चुकी हैं, जबकि बचे हुए 2 स्लॉट के लिए 4 टीमों के बीच लड़ाई चल रही है.
IPL 2024, Playoffs: आईपीएल 2024 इस बार सस्पेंस से भरपूर दिख रहा है. यह लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन अभी तक प्लेऑफ में एक भी टीम ने जगह पक्की नहीं की है. 22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन में अब तक कुल 56 मैच हो चुके हैं. इसके बाद भी प्वाइंट टेबल की तस्वीर को देखकर कहा नहीं जा सकता है कि आखिर कौन सी चार टीमें हैं, जो क्वालीफाई करेंगी.
इन 2 टीमों की एंट्री लगभग तय
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप 2 में काबिज हैं. एक-एक जीत के साथ यह टीमें प्लेऑफ में एंट्री कर लेंगी. लेकिन बचे हुए 2 स्लॉट के लिए 4 टीमों में रोमांचक जंग है.
यह 4 टीमें एक बराबरी पर
टॉप 2 जगह के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स एलएसजी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक जंग है. इन सभी टीमों के पास 12-12 अंक हैं. अगले मैचों में एक भी हार इन टीमों के सफर को और मुश्किल करेगी, जबकि जीतने वाली टीम का दावा मजबूत होगा.
ये टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर
- गुजरात टाइटंस- 11 मैचों में 8 अंक
- मुंबई इंडियंस- 12 मैचों में 8 अंक
- पंजाब किंग्स- 11 मैचों में 8 अंक
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 11 मैचों में 8 अंक