T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम के कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग बने हैं.
T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां तेज हैं. इसके लिए सभी देश अपनी-अपनी टीम घोषित कर रहे हैं. आयरलैंड का स्क्वाड भी सामने आ गया है. पॉल स्टर्लिंग कप्तानी करते नजर आएंगे, जबकि टीम में एंड्रयू बालबर्नी और जॉर्ज डॉकरेल जैसे अनुभवी प्लेयर्स को जगह मिली है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा जोश लिटिल को भी विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया गया है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड की टीम में ज्यादातर उन प्लेयर को चांस मिला है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड की टीम पाकिस्तानी के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 10 मई से 14 मई तक चलेगी. इसके बाद आयरलैंड की टीम को नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेलना है.
इस मामले में रोहित शर्मा से भी खतरनाक हैं पॉल स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग भी रोहित शर्मा की तरफ दाएं हाथ के ओपनर हैं. वो दुनिया भर में टी 20 लीग्स खेलते हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में 137 मैच खेले और 3491 रन बनाए. उनके बल्ले से 407 रन निकले हैं. चौके लगाने के मामले में रोहित शर्मा इस खिलाड़ी से काफी पीछे हैं. हिटमैन ने 151 मैचों में 359 चौके लगे हैं.
T20 World Cup 2024 में आयरलैंड के मैच
5 जून 2024- आयरलैंड vs भारत
7 जून 2024- आयरलैंड vs कनाडा
14 जून 2024- आयरलैंड vs यूएसए
16 मई 2024- आयरलैंड vs पाकिस्तान
T20 World Cup 2024 के लिए आयरलैंड टीम का स्क्वाड
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, हैरी टेक्टर, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, जोश लिटिल.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक