दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले में एक नवविवाहिता की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नवविवाहिता की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही है. आरोपी पति का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन होता था. वहीं एक दिन दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ा और दुपट्टे से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. यह मामला झिलमिली थाना के करौंदामुड़ा गांव का है.

जानकारी के अनुसार, करौंदामुड़ा का रहने वाला मुजुबिल अपने ससुराल फोन करता है कि आपकी लड़की की तबियत ज्यादा खराब हो गई है. उसे हॉस्पिटल लेके जा रहा हूं. कुछ देर में फिर फोन करके बोलता है कि हार्ट अटैक आया है जब लड़की के घर वाले पहुंचते है तो देखते हैं कि लड़की का पूरा शरीर ठंडा हो गया है और उसकी मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतिका के गले में निशान भी दिखे. जिसके बादघरवालों ने इसकी जानकारी झिलमिली थाने में जाकर दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और तहसीलदार के सामने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया.

मामले में मृतिका के परिजनों ने बेटी की हत्या करने का ससुराल वालों पर आरोप लगाया और गिरफ्तारी की मांग की. मृतिका के घर वाले मांग पर अड़ गए की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती शव को दफन नहीं करेंगे. जिसके बाद झिलमिली पुलिस मृत नवविवाहिता के पति को पकड़ कर पूछताछ करती है. पूछताछ में पति गुनाह कबूल करते हुए बताया कि दुपट्टे से मुंह दबाकर हत्या किया है. आरोपी पति का अफेयर किसी से चल रहा था, इसको लेकर दोनों के बीच अनबन होता रहता था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ने पर रात में दुपट्टे से पति ने उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी पति मुजीबुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है.