T20 World Cup 2024: भारत समेत विश्वभर के क्रिकेट फैंस को 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया अपने इस वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी बड़ी टीमों ने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, भारत के लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक डिज्नी+हॉस्टार ने दर्शकों को टी20 विश्व कप 2024 फ्री में दिखाने का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि यह सुविधा केवल उन्हें मिलेगी जो अपने मोबाईल पर डिज्नी+हॉस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है. इस खबर की पुष्टि करते हुए डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, “मोबाइल पर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 को मुफ्त में पेश करके, हमारा लक्ष्य क्रिकेट के खेल को और अधिक आसान बनाना, देशभर में व्यापक दर्शकों तक पहुंचना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी खेल गतिविधि छूटे नहीं.” उन्होंने कहा कि पिछले साल एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान मोबाइल पर मुफ्त की पेशकश की गई थी. इस कदम ने नए दर्शकों को आकर्षित किया और कंपनी को दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय विस्तार करने में मदद मिली.
गौरतलब है कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान कॉन्करेंसी रिकॉर्ड पांच बार टूटे, क्योंकि दर्शकों ने डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के माध्यम से मोबाइल पर मुफ्त स्ट्रीमिंग की. टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल के दौरान सबसे ज्यादा 5.9 करोड़ की करंसी दर्ज की गई. डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के अलावा स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार किया जाएगा.
USA और CANADA के बीच होगी जंग
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू होगा. जिसमें पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच होगा. इस टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रहीं है. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा दिया गया है. लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से सबसे ऊपर रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच जाएगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 की डिफेंडिंग चैंपियन है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक