Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा संसदीय क्षेत्र के चौहटन विधानसभा के दुधवा पोलिंग बूथ पर कल दोबारा मतदान कराया गया। 8 मई को कराए गए चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुधवा खुर्द बूथ का अंतिम वोटिंग 85. 70 फीसदी दर्ज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 8 मई को बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा क्षेत्र की चौहटन विधानसभा में आने वाले दुधवा खुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 50 पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पुनर्मतदान संपन्न हुआ, जहां 85.70 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को दुधवा खुर्द के मतदान केन्द्र पर हुए पुनर्मतदान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 1294 मतदाताओं में से 1109 मतदाताओं ने वोट किया और बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोट डालने आए मतदाताओं को बूथ पर छाया, पानी, बैठने की व्यवस्था, व्हीलचेयर इत्यादि सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई। पुनर्मतदान में महिलाओं, पुरुषों, वृद्धजनों, दिव्यांगों सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पुनर्मतदान वाले बूथ का सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक दीपा रंजन द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।
राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा संसदीय क्षेत्र में मतदान कराया गया था, लेकिन चौहटन विधानसभा के दुधवा खुर्द पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान के शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान का आदेश जारी किया था. फर्जी मतदान वाले वीडियो भी सामने आए थे। मामले में टीम के 4 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम
राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा चुनाव सीटों पर हुए मतदान हुआ। पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर लगभग 58 फीसदी चुनाव हुआ था, जबकि दूसरे चरण में हुए 13 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान फीसदी बढ़ा, जो करीब 65 फीसदी दर्ज हुआ था. सात चरणों में संपन्न होने लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी फेस का मतदान 27 मई को है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मैं विधायक प्रतिनिधि हूं… स्कॉर्पियो पर हूटर लगाकर युवक ने दिखाया रौब, पुलिस ने रोका तो करने लगा बहस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई सारी हेकड़ी
- अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया जाएंगे जेल! गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले में ED को केस चलाने की दी मंजूरी, दिल्ली चुनाव के बीच ‘आप’ को लगा झटका
- गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर: बर्थ वेटिंग रूम की होगी शुरुआत, सेहत का पूरी तरह रखा जाएगा ख्याल, रोजाना 100 रुपये भी मिलेंगे
- Milkipur Assembly By-election : सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद आज भरेंगे नामांकन, भाजपा के चंद्रभान पासवान से लेंगे टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी
- Bihar News: आज पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 जोड़ी फ्लाइट की होगी शुरुआत