नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी ने विशेष चुनावी अभियान का ऐलान 13 से 23 मई तक किया है. बुधवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि हम जेल का जवाब वोट से अभियान के तहत जनता से सीधा संवाद किया जाएगा.
अभियान के तहत महिला संवाद, ग्रामीण पंचायत, ट्रेड टाउन हॉल और पूर्वांचल समागम का आयोजन किया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि नई दिल्ली से महिला संवाद, पश्चिमी दिल्ली से ग्रामीण पंचायत, पूर्वी दिल्ली से ट्रेड टाउन हॉल और दक्षिणी दिल्ली से पूर्वांचल समागम की शुरुआत की जाएगी. भले ही इन कार्यक्रमों की शुरुआत एक संसदीय क्षेत्र से हो रही है, सभी क्षेत्र में इनका आयोजन किया जाएगा. जनता से पार्टी के पदाधिकारी, प्रत्याशी और कार्यकर्ता सीधे संवाद करेंगे. जनता के बीच सरकार द्वारा कराए गए कामों को गिनाएंगे.
इसके साथ ही, जनता प्रत्याशी से क्या चाहती है, उस पर भी जनता के सुझावों को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के बाद जनता में काफी रोष है. किस तरह से विपक्ष को खत्म करने की साजिश रची जा रही है जनता देख रही है. इसलिए हमने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद से लगातार अभियान चलाया है, जिसमें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. अभी तक अभियान के 3 चरणों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो आगे भी जारी रहेंगे, लेकिन 13 मई से वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर 4 तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक