CGBSE 10th Result 2024: प्रतीक चौहान. रायपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए है. इसमें टॉप 10 की सूची में कुल 59 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. लेकिन इसमें हैरानी की बात ये है कि राजधानी रायपुर के सिर्फ 4 छात्रों के नाम शामिल है.
इसमें जशपुर की की सिमरन शबा ने टॉप किया है, उन्होंने 99.50 अंक प्राप्त किए है यानी 600 अंकों में से उन्हें 597 अंक मिले है. टॉप 10 में 2 नंबर पर गरियाबंद की होनिशा भुवनेश्वरी है. उन्होंने 98.83 प्रतिशत अंक हासिल किए है. वहीं 3 रैंक जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव है उन्होंने 98.33 प्रतिशत हासिल किया है.
टॉप 10 में 4 रैंक की बात करें तो इसमें 4 छात्र शामिल है. जिसमें राहुल गंजीर बालोद से, डॉली साहू बालोद से, अंशिका सिंह ठाकुर रायपुर से और जशपुर से अप्रिता कुजूर शामिल है. इन सभी ने 98.17 अंक हासिल किए है.
टॉप 10 में 5वें रैंक की बात करें तो इसमें भी 4 छात्र शामिल है. जिसमें पदमिनी शांडेल्य बालोद से, जिज्ञासा बालोद से, निधी साहू बलौदाबाजार से और गुमानी कुमारी कंवर कोरबा से शामिल है. लल्लूराम. इन सभी छात्रों ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए है.
6 वें रैंक में 7 छात्र शामिल है. इसमें लुकेश्वर राजपूत बालोद से, बबीता साहू बालोद से, वंशिका साहू राजनांदगांव से, जानवी पटेल सक्ति से, दीमित्रा सिंह खराग जश्पुर से, प्रिती समदूर जश्पुर से, रसीना चौहान जश्पुर से शामिल है.
7 वें स्थान में 7 छात्र शामिल है. आयुष सोनकर धमतरी से, प्रेरणा साहू महासमुंद से, मयंक कोर्राम और पायल अधिकारी कांकेर से, अंशिका गुप्ता बलरामपुर से, उमा बरेठ, करिना सिंह जशपुर से शामिल है.
8 वें रैंक में 6 छात्र शामिल है. इसमें तोशन कुमार बालोद से, खोमेंद्र कुमार बालोद से, दुर्गा रानी वर्मा दुर्ग से, रिया सिंह रायपुर से, साक्षी साहू बिलासपुर से, योगेश कुमार साहू मुंगेली से शामिल है. इन्होंने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए है.
9 वें रैंक में 13 छात्र शामिल है. इसमें खुशी तुवानी बालोद से, श्रेजल ध्रुव बेमेतरा से, आर्या कश्यप दुर्ग से, यशवंत कुमार पैकरा दुर्ग से, शौर्य शुक्ला गरियाबंद से, रिया साहू और देनिशा प्रधान महासमुंद से, तनिशा सिंह रायपुर से, प्रिया साहू बिलासपुर से, वर्षा साहू कांकेर से, मेला विश्वास कांकेर से, तान्याश्री मढ़रिया कांकेर से, सलोनी सिंह जश्पुर से शामिल है. इन्होंने 97.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है.
10 वें स्थान में सबसे ज्यादा 15 छात्र शामिल है. जिन्होंने 97.17 अंक हासिल किए है. इसमें हेमाप्रयाग साहू और रितिक देवांगन बालोद से, अक्शत सिन्हा धमतरी से, रिया साहू दुर्ग से, तेजस नायक महासमुंद से, बॉबी मिंज रायपुर से, जागृति प्रजापति जांजगीर-चांपा से, कृतिका साहू कंवर कोरबा से, करूणा कैवर्त और बबीता पटेल रायगढ़ से, राहुल कुमार गबेल सक्ति से, मल्लीका मरकाम कांकेर से, मोना यादव जश्पुर से, आयुष साहू जश्पुर से और शिप्रा तिवारी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) शामिल है.