मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र स्थित शराब दुकान में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. इस हत्याकांड के सभी आरोपी अज्ञात है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर ली है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलगांव थाना क्षेत्र के पोटिया शराब दुकान में मृतक प्रमोद साहू शराब खरीदने गया था. इस बीच शराब खरीदने को लेकर अज्ञात युवकों से विवाद हो गया. इस विवाद में एक युवक ने प्रमोद साहू के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन खून अधिक बह जाने के युवक की मौत हो गई. हत्या की घटना के बाद पुलगांव थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक