चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल ने एसजीपीसी की सदस्य बीबी हरजिंदर कौर (Bibi Harjinder Kaur) को पार्टी विरोधी गतिविधियों होने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के जनरल सचिव बलविंदर सिंह धूंदड़ अकाली दल की चंडीगढ़ इकाई की कई शिकायतों के बाद यह फैसला लिया है. क्योंकि, बीबी हरजिंदर कौर भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन का समर्थन करके केंद्र शासित प्रदेश में जानबूझकर पार्टी को नुक्सान पहुंचा रही है.
पार्टी के जनरल सचिव ने कहा कि उन्हें बीबी हरजिंदर कौर (Bibi Harjinder Kaur) के पार्टी विरोधी गतिविधियों के वीडियो सबूत मिले हैं और हम यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हैं, ताकि यह स्पष्ट संकेत जाए कि अकाली दल एसजीपीसी सदस्य के इस तरह के अनैतिक आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगा.
मूंदड़ ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि एसजीपीसी सदस्य पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ गई है. उन्होंने कहा कि हमें पहले भी शिकायतें मिली थी कि बीबी हरजिंदर कौर (Bibi Harjinder Kaur) ने भाजपा के साथ समझौता किया है और भगवा पार्टी को समर्थन देने के बदले महत्वपूर्ण पद भी प्राप्त किए हैं.
- IPO Investment Tips: इस आईपीओ का उछला GMP, जानिए कब खुलेगा और कितने पर पहुंचा…
- गरियाबंद आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती : जाली अंक सूची के जरिए नियुक्ति का एक और मामला पहुंचा थाना
- Bihar News: लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर अटैक, कहा- ‘राइट टर्न का राइट वक्त आ गया है’
- Gold Silver Investment: आज कैसा है आपके शहर में सोने-चांदी का भाव, एक क्लिक में जानिए डिटेल्स…
- भारत के भेजे गए न्योते को बांग्लादेश सरकार ने ठुकराया, कहा- हम अच्छे संबंध बनाए रखते..