भारत का ऐसा मंदिर… जहां महिलाओं को Periods में भी मिलती है पूजा की अनुमति

भारत के इस मंदिर ने एक मिसाल कायम कर दी है,क्योंकि यहां महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अशुद्ध नहीं माना जाता है.

मंदिर में महिलाएं हर दिन की तरह पीरियड्स में विधि-विधान से पूजा अर्चना करने आ सकती हैं.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित मां लिंग भैरवी मंदिर में महिलाएं पीरियड्स के दौरान पूजा कर सकती हैं

लिंग भैरवी कोयंबटूर से 30 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है, आप कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से उतर कर यहां आ सकते हैं.

यहां केवल महिलाओं को ही मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति मिलती है

इस मंदिर में पुजारियों के तौर पर भी महिलाएं ही हैं

इन महिला पुजारियों को मंदिर में ‘भैरागिनी मां’ कहकर बुलाया जाता है

इस साल अक्षय तृतीया पर नहीं हो सकेगा… विवाह, गृह प्रवेश और भूमि पूजन