इस पक्षी को बचाने बनाई गई व्हिस्की
गोडावण पक्षी पूरे भारत में पाया जाता था, जो अब विलुप्त होने के करीब है
अब ये पक्षी राजस्थान में अपना अंतिम आश्रय पाता है।
पक्षी का नाम गोडावण है और शराब का नाम इसी के नाम पर रखा गया है. इसे बनाया भी राजस्थान में ही जाता है
राजस्थान के दुर्लभ या विलुप्त हो रहे पक्षी द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम पर व्हिस्की का नाम रखा गया है
ये व्हिस्की लुप्त हो रहे पक्षी की रक्षा करने में भी मदद करने का वादा करती है