New Swift 2024: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी ने पहले से ही नई स्विफ्ट की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इच्छुक ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से इस कार को बुक कर सकते हैं. नई Maruti Swift को पहली बार बीते जापान मोबिलिटी शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था.

New Swift: अब तक 10 हजार बुकिंग

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट के लिए अब तक 10 हजार से ज्‍यादा बुकिंंग मिल चुकी है. ग्राहक इस कार को 11000 रुपए की टोकन मनी जमा कर ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं. बता दें, चौथी जनरेशन लॉन्च होने के बाद इस कार की पिछली जनरेशन कंपनी की ओर से डिस्कंटिन्यू कर दी जाएगी. ये कार इतनी पॉपुलर है कि अबतक 29 लाख लोग इस कार को खरीद चुके हैं.

Maruti Suzuki Swift 2024 में क्या है खास?

अभी लॉन्च हुए Maruti Suzuki Swift में कंपनी ने कई नए अपडेट किए हैं. साथ ही इस गाड़ी के लुक और डिजाइन में बदलाव किया गया है. नए Swift में नया फ्रंट बम्पर, एलईडी डीआरएल और नए ग्रिल दिए गए हैं. इसके साथ ही इस गाड़ी को पहले के मुकाबले ज्यादा लंबी और ऊंचा बनाया गया है. इसके साथ सभी वैरिएंट्स में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए है और सभी सीट्स के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स भी उलब्ध हैं.

फीचर्स की बात करें और इसमें नए हैडलैम्प्स और फोग-लैंप दिए गए हैं और इसमें 9 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर भी मिलता है. इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप का फीचर्स मिलता है और इसमें ESC यानि इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड सिस्टम भी मौजूद है.

नया इंजन और धांसू माइलेज

Maruti Swift में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन के तौर पर देखने को मिल रहा है. कंपनी ने इसमें बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का ‘Z’ सीरीज इंजन दे रही है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा मॉडल में ‘K’ सीरीज इंजन मिलता है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. जो कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है.

Maruti Swift 2024: जापान में हो चुका है क्रैश टेस्ट

कंपनी ने इस कार की क्रैश टेस्टिंग कराई है. जापान में कार का क्रैश टेस्ट हुआ है और वहां इस हैचबैक कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. नई स्विफ्ट के प्रीमियम मॉडल में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार में सेफ्टी के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिले हैं.

कीमत और मुकाबला

नई स्विफ्ट के LXI MT की कीमत 6.49 लाख रुपये, VXI एमटी की कीमत 7.30 लाख रुपये, VXI AMT की कीमत 7.80 लाख रुपये, VXI (0) एमटी की कीमत 7.57 लाख रुपये, VXI (0) एएमटी की कीमत 8.07 लाख रुपये, ZXI एमटी की कीमत 8.30 लाख रुपये, जेडएक्सआई एएमटी की कीमत 8.80 लाख रुपये, ZXI+ एमटी की कीमत 9.00 लाख रुपये और जेडएक्सआई+ एएमटी की कीमत 9.50 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है. जबकि इसके ड्यूल टोन ऑप्शन के लिए 15,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे.

स्विफ्ट की मुख्य कंप्टीटर्स टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड i10 निओस की एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 5.65 लाख रुपये और 5.92 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमतें थोड़ी ज्यादा है. जबकि टाटा और हुंडई की इन हैचबैक की रेंज-टॉपिंग पेट्रोल-ऑटोमेटिक वर्जन की कीमतें क्रमशः7.95 लाख रुपये और 8.56 लाख रुपये है, जो कि नई रेंज-टॉपिंग स्विफ्ट वेरिएंट से काफी कम है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H