Rajasthan News: जयपुर. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने ने गुरुवार को आंखों में मिर्च डालकर लूट करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. इनके कब्जे से लूटी गई गाड़ी बरामद की है. आरोपी वारदात करने के लिए सूने इलाकों को चुनते थे. आरोपी पहचान छिपाकर साजिश करते थे.
गिरफ्तार आरोपी अभय राठौड़ उर्फ गुड्डू (19) गोविन्द विहार सांगानेर सदर, राजवीर उर्फ अन्नू (19) गोठड़ा कोटा हाल श्रीराम की नांगल वाटिका रोडसांगानेर सदर और राजकुमार शर्मा (20) बयाना भरतपुर हाल वाटिका रोड का रहने वाला है.
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगत आनंद ने बताया कि चार मई 2024 को पीड़ित दिलराज मीणा निवासी मण्डावरी लालसोट दौसा ने रिपोर्ट दी कि मैं अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से रेलवे स्टेशन से वाटिका के लिए बुकिंग पर लेकर आया था. वाटिका में पहुंचकर बुकिंग कर लाए लोगों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर मेरे साथ मारपीट की व आंखों में मिर्ची डालकर मेरे दो मोबाइल, 17 हजार रुपए नकद और गाड़ी को छीनकर भाग गए. इस रिपोर्ट पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए.
मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लूट की वारदात करने के लिए प्लानिंग की और वारदात करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से परिवादी की गाड़ी की ऑफलाइन बुक किया और सभी लोग गाड़ी में बैठकर वाटिका में वारदात करने के निश्चित स्थान पर पहुंचे, जहां पर गाड़ी ड्राइवर के साथ मारपीट की व उसकी आंखों में मिर्ची डालकर उसके जेब में रखे नकद रुपए व मोबाइल तथा उसकी गाड़ी को लूटकर भाग गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाराष्ट्र में युवक ने सिक्कों में चुकाया बिजली बिल, 40 किलो सिक्के को गिनने कर्मचारियों के छूटे पसीने
- Rajasthan News: थप्पड़कांड में नरेश मीणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत, अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद…
- लव, SEX और मौत वाली गोलीः सेक्स पॉवर बढ़ाने खाई दवा, फिर ‘JAAN’ के साथ संबंध बनाते समय हुआ कुछ ऐसा कि चली गई युवक की जान
- पुलिस मुख्यालय में स्टार सेरेमनी : नए साल में 21 IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, DGP ने कंधों पर लगाया सितारा…
- PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचे AAP उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी, लोगों के बीच रहे आकर्षण का केंद्र, इसके पीछे वजह कर देगी हैरान