T20 World Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इसके लिए सभी देश अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर रहे हैं. न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम थी, जिसने सबसे पहले अपनी टीम घोषित की थी. अब न्यूजीलैंड से बड़ी खबर है, टीम में जगह नहीं मिलने से दुखी विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कॉलिन मुनरो के नाम पर भी विचार किया गया था. इस बात की पुष्टि न्यूजीलैंड के कोच ग्रे स्टीड ने भी की है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप टीम चयन के दौरान मुनरो के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं बन रही थी. मुनरो न्यूजीलैंड के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
मुनरो ने संन्यास पर क्या कहा
कॉलिन मनरो ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा ‘ब्लैक कैप्स के लिए खेलना हमेशा मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ और मैं 123 बार ऐसा करने में कामयाब रहा हूं. टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा के बाद संन्यास लेने का सही कदम है, अब वक्त आ गया है कि मैं आधिकारिक तौर पर अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहूं.’
टीम में जगह नहीं मिलने से निराश हैं Colin Munro
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. आखिरी टी20 मैच भारत के खिलाफ 2020 में खेला था. संन्यास का ऐलान करने के दौरान मुनरो ने बताया कि ‘मैंने अपना पिछला मुकाबला काफी पहले खेला था, लेकिन मैंने अब तक न्यूजीलैंड की टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी थी. मुझे लगा था कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट के सहारे मैं वापसी कर लूंगा, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के बाद मुझे लगा कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है.’
कॉलिन मुनरो का क्रिकेट करियर कैसा रहा
कॉलिन मुनरो टी20 के तूफानी बैटर माने जाते हैं. उन्होंने कीवी टीम के लिए 65 टी-20 मैचों में 1724 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में 3 शतक भी हैं. मुनरो ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों में शतक ठोका था. इस बैटर ने भारत के खिलाफ भी टी-20 सेंचुरी लगाई है. 57 वनडे मैचों इस दिग्गज ने 104.69 की स्ट्राइक रेट से 1271 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी निकले. एकमात्र टेस्ट में उनके नाम 15 रन हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक