Loksabha Election 2024: गुरुग्राम लोकसभा सीट प्रदेश की हॉट सीट बनी हुई है. यहां पर भाजपा ने राव इंद्रजीत को मैदान में उतारा है जो 2004 से इस सीट से सांसद बन रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता राज बब्बर को टिकट दी है. इस सीट से 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से एक प्रत्याशी है कुशेशवर भगत. वह तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वे दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
यहीं नहीं कुशेशवर भगत ने दो बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी नामांकन भरा था. कुशेशवर यादव मात्र नामांकन भरने के लिए ही मशहूर नहीं है बल्कि उनकी प्रसिद्धी का राज है स्वादिष्ट पाव भाजी. जी हां वे पाव भाजी की रेहड़ी लगाते हैं. 1996 से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पाव भाजी की रेहड़ी लगाने वाले कुशेशवर की पाव भाजी के लोग दीवाने हैं. उनका मानना है कि गुरुग्राम लोकसभा में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं और इनमें 900 समस्याएं हैं, लेकिन उनका समाधान करने वाला कोई नहीं है.
मूल रूप से बिहार के रहने वाले कुशेश्वर भगत बिहार मुंबई से पाव भाजी बनाना सीख कर आए है. उनकी पाव भाजी की खासियत ये भी है कि यह शुद्ध तरीके से बटर में बनाई जाती है.