IPL 2024 RCB Playoffs Scenario: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा है.
IPL 2024 RCB Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 के शुरुआत में जिस आरसीबी को प्लेऑफ की रेस से बाहर बता दिया गया था वो अभी भी टॉप 4 में पहुंच सकती है. पिछले 4 मैचों में लगातार जीत दर्ज करने वाली ये टीम अब फॉर्म में लौट आई है. पंजाब के खिलाफ 60 रनों से मिली जीत ने टीम का नेट रन रेट भी बढ़िया कर दिया है. अब आरसीबी प्लेऑफ की रेस में है, लेकिन उसका सफर आसान नहीं होने वाला है.
अगर टीम की मौजूदा कंडीशन देखें तो फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली यह टीम प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. कुल 12 मैच खेल चुकी आरसीबी को अभी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ना है. अगर यह दोनों मैच टीम जीत जाती है तो उसके अधिकतम अंक 14 हो पाएंगे, जबकि प्लेऑफ में जाने के लिए 16 अंकों की दरकार होती है, लेकिन तीसरे-चौथे स्थान वाली टीम 14 अंकों के दम पर भी क्वालीफाई कर सकती है.
RCB को क्या करना होगा?
प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी को अपने अगले दोनों ही मैच बड़े अंतर से जीतना होंगे, साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे बड़ा रोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसके पास 12 अंक हैं और उसके तीन मैच बाकी हैं.
CSK हार जाए अपने तीनों मैच
चेन्नई की टीम एक मैच जीतकर भी प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी रहेगी. ऐसे में आरसीबी की के प्लेऑफ की संभावना तभी बनेगी जब CSK या तो अपने तीनों मैच हारे या फिर दो मैच बड़े अंतर से गंवा दे, क्योंकि अगर ऋतुराज की टीम अगले 3 में से 2 मैच हारती है तो उसके नेट रन रेट कम होगा, जिसका फायदा आरसीबी को मिलेगा.
RCB के प्लेऑफ में जाने का क्या है समीकरण
- CSK को बचे हुए मैचों में गुजरात, राजस्थान और आरसीबी के खिलाफ हार मिले.
- अगले मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात और पंजाब की टीमें हरा दें.
- दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स से हार जाए.
- लखनऊ की टीम दिल्ली को मात दे, जबकि मुंबई से हार जाए.
अगर ऊपर बता गए सभी समीकरण सही साबित होते हैं तो RCB के पास तीसरे और LSG के पास चौथे स्थान पर रहकर क्वालीफाई करने का मौका होगा. मान लीजिए अगर दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है तब भी RCB तीसरे स्थान पर रहेगा, क्योंकि ऋषभ पंत की टीम का नेट-रनरेट आरसीबी की तुलना में खराब है, जिसका बेंगलोर टीम को मिलेगा.
दूसरा समीकरण क्या कहता है?
दूसरा समीकरण यह कहता है कि आरसीबी को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतना होंगे. साथ ही दुआ करनी होगा कि SRH और CSK अपने बाकी मैच हारे, क्योंकि अगर यह दोनों टीमें 16-16 अंकों तक पहुंच गईं तो आरसीबी की संभावनाएं खत्म हो जाएगी, क्योंकि वो 14 अंक तक ही पहुंच सकती है., ऐसे में अगर SRH और CSK में से कोई एक टीम 16 या 18 अंकों तक पहुंचती है और दूसरी टीम 14 अंकों के साथ समाप्त होती है तो आरसीबी की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. इस तरह आरसीबी चौथे नंबर पर रहकर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर सकती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक