IPL 2024, GT vs CSK: आईपीएल 17 के 59वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखरी पायदान यानी 10 वें नंबर है. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई की टीम टेबल में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. गुजरात ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं. इनमें सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है. चेन्नई की टीम ने इस सीजन खेले गए 11 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है.
आज का यह मुकाबला गुजरात और चेन्नई दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि प्लेऑफ की रेस में दोनों टीमों का स्थान सुरक्षित नहीं है. चेन्नई को जहां प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दो जीत की जरूरत है. वहीं गुजरात लगातार तीन हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे और प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर दिख रही है. यहां मिली हार से टूर्नामेंट में उनके लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे. आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम् आकड़ों पर डालते है एक नजर.
GT बनाम CSK हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की 6 बार भिड़ंत हो चुकी है. इसमें तीन मैच जीटी ने अपने नाम किए हैं, वहीं 3 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में सफल रही है. यानी जब ये दोनों फिर से मैदान में आमने सामने होंगी तो मुकाबला बराबरी का होगा. गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर 214 रन बनाया है, वहीं जीटी के खिलाफ सीएसके का सर्वाधिक स्कोर 206 रन है. इसमें जरा सा ही अंतर है, लेकिन खास बात ये है कि दोनों टीमें 200 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. अहमदाबाद में एक बार फिर से 200 प्लस का स्कोर दिखाई दे तो कोई बड़ी बात नहीं है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है. गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से कनेक्ट करती है और बैटर्स को शॉट लगाने काफी आसान रहता है. हालांकि, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से इस मैदान पर स्पिनर्स विकेट निकालने में सफल रहते हैं. साथ ही स्पिनर्स को पिच से थोड़ी बहुत मदद भी मिलती है. इस स्टेडियम ने अब तक आईपीएल के कुल 32 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली 14 टीमों ने जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली 18 टीम ने जीत दर्ज की है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साल 2023 में सबसे उच्चतम स्कोर गुजरात बनाम मुंबई के मैच में बना था. उस वक्त 233/3 का स्कोर बना. वहीं, मौजूदा सीजन में सबसे कम टोटल 89/10 रहा, जो गुजरात बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में बना. मौजूदा आईपीएल सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक मैच जीता, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 मैच जीते.
GT और CSK की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटिल, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक