अमृतसर. सीमावर्ती कस्बा अजनाला के गांव हल्ला राजपुतां में एक महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला का कसूर केवल इतना था कि वह दो भाईयों के बीच चल रहे झगड़े को शांत करने के लिए आगे आई थी. एक भाई ने अपने परिवार के साथ मिल कर उलटा उसे लाठियों से पीट डाला.
अमर कौर पत्नी रतन सिंह निवासी गांव चक्क डोगरा ने पुलिस को बताया है कि उनकी 6 बेटियां और एक बेटा है. सबसे बड़ी बेटी वीर कौर की शादी 18 साल पहले गज्जन सिंह निवासी गांव डल्ला राजपूतां के साथ हुई थी. उनकी बेटी के तीन बच्चे हैं. एक साल पहले ही उनके दामाद की मौत हो चुकी है. 7 मई को वह अपनी बेटी बीर कौर को मिलने के लिए उसके गांव आई थी.
पड़ोस में रहने वाले जज सिंह का अपने भाई राजू सिंह के साथ मामूली विवाद हुआ. शोर सुन कर उनकी बेटी मामला शांत करने के लिए चली गई. बीच बचाव कर दोनों भाइयों को झगडा करने से रोका. जज सिंह उसकी पत्नी जीता और बेटा रामू सिंह के हाथों में लाठियां थी. तीनों ने उलटा उनकी बेटी को पीटना शुरू कर दिया. उनकी बेटी को काफी चोट लगी. उन्होंने अपने दोहते पवन सिंह को साथ लेकर अपनी बेटी को आरोपियों के चुंगल से छुड़वाया. डाक्टर के पास लेजाकर पट्टी करवाई. फिर अपनी बेटी को घर ले आए.
8 मई की सुबह उनकी बेटी ने बताया कि उसके सिर पर लाठी से वार किए गए थे जिस कारण उसके सिर में काफी दर्द हो रहा है. वह अपनी बेटी को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल अजनाला ले गए. वहां पर उनकी बेटी की मौत हो गई. थाना अजनाला की पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति और उनके बेटे के खिलाफ हला का केस दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. तीनों आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
- बीजेपी नेता से मारपीट का मामला: SP ने SI, आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को किया लाइन अटैच, जांच रिपोर्ट के बाद गिर सकती है निलंबन की गाज
- नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ में आज 22 लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ रिकार्ड निराकरण, 842 करोड़ का अवार्ड किया गया पारित
- ओडिशा : महानदी जल विवाद पर भाजपा और बीजद आमने-सामने
- ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’ : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा के दोषियों पर की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग
- CG NEWS : सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस