तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में बदमाशों ने दिन दहाड़े पिता-पुत्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे किसान को गुमराह कर 1 लाख 20 हजार रुपए आरोपियों ने पार कर दिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  

भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 9 घायल

मैहर जिले के ग्राम बंशीपुर निवासी किसान राम प्रसाद अपने पिता के साथ स्टेट बैंक से  गेंहू खरीदी का पैसा 1लाख 20 हज़ार रुपये निकाल कर घर आ रहा था। तभी रास्ते में मां के लिए दवाई लेने के लिए रुका। इस दौरान पीछे से कुछ अज्ञात बदमाश आए और उनसे कहा कि जमीन पर पैसा गिरा है। जैसे ही किसान पैसा उठाने लगा तो झोला में रखे पैसे को बदमाशों ने पार कर दिया। वहीं मौके से फरार हो गए। 

भरे बाजार में किसान से लूट का प्रयास: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, काम नहीं आई चालाकी 

मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश बैंक से ही पीड़ित किसान की रैकी कर रहे थे। तभी सरला नगर स्थित मेडिकल के पास आरोपियों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दे दिया।  लूट का शिकार हुए किसान ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H