शिखिल ब्यौहार, भोपाल। वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी और रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान के समर्थन में शिवराज सिंह ने चुनावी जनसभा की। उस दौरान उन्होंने जनसमूह को संबोधित किया। सैलाना में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलाना वालों, मुझे आपकी बहुत याद आती है। जब जरूरत पड़ेगी मामा आपके लिए हाजिर रहेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।
शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा के दौरान कहा, मेरे आपके साथ प्रेम और आत्मीयता के संबंध हैं। आपकी सेवा ही भाजपा का संकल्प है। मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूँ, आपकी सेवा ही भगवान की पूजा है। मैं भगवान को मानता हूँ और बात भी करता हूँ। मैं कहता हूँ कि मुझे धन, विद्या, बल नहीं चाहिए। मुझे न स्वर्ग चाहिए न मोक्ष चाहिए। मुझे तो इस जनता के बीच ही जन्म लेना है जिससे मैं जानता कि सेवा कर सकूं।
उन्होंने सीएम रहने के दौरान महिलाओं के लिए बनाई योजनाओं को लेकर कहा कि एक-एक योजना मैंने जो बनाई, वो वोट के लिए नहीं जनता की तकलीफ दूर करने के लिए बनाई है। मैं बेटियों के साथ अन्याय देखता था, इसलिए मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। आज 50 लाख लाडली लक्ष्मी प्रदेश में हैं। बहनों की जिंदगी में कष्ट देखकर कन्यादान योजना बनाई, 50% आरक्षण चुनाव में दिया। गरीब बहन को 1000 500 की जरूरत पूरी के लिए हाथ फैलाना पड़ता था। इसलिए हमने बनाई लाडली बहना योजना। जितनी भी योजनाएं हैं, वो अंतरात्मा से निकली हैं। अब बहनें लखपति दीदी बनने के लिए तैयार हो जाओ। दुख के समुद्र में नहीं डूबना है। गरीबी के बोझ को हम उतार फेकेंगे। हर बहन की आमदनी साल में कम से कम 1 लाख होना चाहिए।
शिवराज ने आगे कहा, हमने किसानों को 18% ब्याज पर मिलने वाले कर्ज की ब्याज दर 0% कर दी। कांग्रेस ने हमें क्या दिया, कुछ नहीं दिया। हम अपने बच्चों का भविष्य बनाएंगे। सीएम राइज़ स्कूल की हर बिल्डिंग 40 करोड़ की बन रही है। बेटियों को हमने पढ़ने जाने के लिए साइकिल दी। स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्कूटी भी दी। हमने सरकार चलाई तो आपकी जिंदगी बदलने के लिए चलाई। सैलाना में अगर विकास दिखाई देता है तो भाजपा के कारण। कांग्रेस के राज में तो सड़कें ही नहीं थीं। न पानी था और न बिजली थी। आज भारत की जय-जयकार हो रही है।
मणिशंकर अय्यर पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाओ। अरे हम तो पूरी दुनिया के साथ अच्छे संबंध बनाएंगे। आज भारत स्वाभिमान के साथ सीना तान कर खड़ा है। कांग्रेस के जमाने में तो छोटे देश भी आंख दिखाते थे भारत को। शिवराज सिंह ने सैम पित्रोदा पर भी तंज कसते हुआ, रोज सैम अंकल कुछ का कुछ बयान देते हैं। कांग्रेस ने किस रंगभेद का चश्मा लगा रखा है? कांग्रेस बांटने का काम करती है। इसलिए मैं आपको सावधान करने आया हूं।
इंडी गठबंधन के पीएम पद को लेकर भी शिवराज ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इनका उम्मीदवार कौन होगा, किसी को नहीं पता है। ऐसे देश चलेगा क्या?बहन अनिता नागर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है, ये पढ़ी लिखी हैं और इनमें प्रशासनिक दक्षता है। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इन्हें सांसद बनाइये और मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये। मामा आपके साथ है, जरूरत पड़ने पर काम आऊंगा। न तुमको कोई और है, न मुझको कोई ठौर है।
बता दें कि इस सीट पर चुनावी भिड़ंत पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और मध्यप्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान के बीच है। इसकी पृष्ठभूमि में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों उम्मीदवारों के परिवारों में इस आदिवासी बहुल इलाके पर वर्चस्व की जंग भी छिड़ी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक