हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद पार्टी ने लोगों से नोटा में मतदान की अपील की है। इसी कड़ी में शहर कांग्रेस कमेटी ने गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय के नीचे सेल्फी प्वाइंट बनाकर कार्यकर्ता सहित आम जनता से नोटा पर वोट देने की अपील की है।

कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर नोटा सेल्फी पॉइंट बनाया है। इस सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से कांग्रेस ने आम जनता से नोटा पर वोट करने की अपील की, इसके साथ ही नोटा सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का भी कांग्रेस ने आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है। कांग्रेस नेता खंडेलवाल के मुताबिक जिस तरह लोकतंत्र की भाजपा ने हत्या की है, इससे आम जनता मैं रोष व्याप्त है। इस बार जनता ने मन बना लिया है की भाजपा को सबक सिखाने के लिए नोटा पर ही वोट करेगी। कांग्रेस ने निरंतर अभियान चला रखा है। सेल्फी प्वाइंट पर महिला, युवा, बुजुर्ग ने अपनी सेल्फी ली और कहा कि इस बार किसी भी हालत में जानता नोटा पर वोट करेगी।

फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर की किताब को लेकर विवादः ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ मामले में हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H