देव चौहान, भोजपुर (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के तामोट गांव में स्थित सागर धागा मिल कंपनी के सैकड़ों श्रमिकों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर भोपाल-जबलपुर हाईवे पर चक्का जाम कर कर दिया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों की मांग है कि उन्हें कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए। इधर जाम लगने के बाद तहसीलदार, टीआई, सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
इंदौर नगर निगम घोटाला: मास्टरमाइंड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर यूपी से गिरफ्तार, सवा सौ करोड़ के घोटाले में था फरार
कर्मचारियों के मोर्चा खोलने के बाद सागर फैक्ट्री में काम पूरी तरह से ठप्प हो गया। उन्होंने 16 घंटे काम कराने और प्रताड़ित करने के भी प्रबंधन पर आरोप लगाए। हालांकि स्थिति बिगड़ते देख कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों को वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर हाईवे से जाम हटाया गया।
हाईकोर्ट का अहम फैसला: रेप पीड़ित नाबालिग को मिली गर्भपात की अनुमति, 28 सप्ताह से अधिक का है गर्भ
बता दें कि वेतन वृद्धि की मांग फैक्ट्री के कर्मचारी लंबे समय से कर रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। लिहाजा उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ा। अब देखना गौरतलब होगा कि फैक्ट्री में कार्यरत इन कर्मचारियों का वेतन कंपनी कब बढ़ा कर देती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक