रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में धार के भोजशाला (Bhojshala) में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 51वां दिन है। इसी दौरान आज हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की अध्यक्ष याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री भोजशाला पहुंची। वे टीम के साथ लगभग 1 घंटा सर्वे के दौरान मौजूद रही। उन्होंने बाहर आकर बताया कि उन्हें अंदर भगवान की मूर्तियों के साथ कुछ सिक्के भी मिले, जो राजा भोज के लगते है।

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की अध्यक्ष और याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि, आज बड़ा शुभ दिन है। सर्वे प्रारंभ हुए आज 51 दिन हो चुके हैं और 51 की संख्या बहुत शुभ होती है। गर्भगृह के सामने प्रांगण के दक्षिण दिशा में ट्रेंच बनी है। उस ट्रेंच में अंदर कई गहराई तक बड़ी से लेकर छोटी सीढ़ियां है। उसको देखकर अंदाजा लगता है कि नीचे भी कोई एक बिल्डिंग या गर्भगृह है। तो गर्भगृह के नीचे कोई तहखाना या मंदिर है। जब वे पश्चिम उत्तर दिशा की तरफ प्रांगण के बाहर गए तो वहां भी पुरातात्विक महत्व के कुछ सिक्के मिले। उन्हें देख लगता है कि वो देवी सरस्वती और राजा भोज से संबंधित कोई सिक्के थे।

बड़ी खबर: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी; ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 2 सदस्य गिफ्तार, दुबई से जुड़े तार

इस बात का किया दावा
उन्होंने दावा किया कि- अपने 20 वर्ष पुराने व्यक्तिगत अनुभव से कह रहे हैं कि अभी भी संभवतः एएसआई को एक बार समय लेना पड़ सकता। उन्होंने कहा सर्वे में जितने भी भग्नावशेष, चिन्ह मिले हैं, वह सिर्फ मंदिरों के चिन्ह मिले हैं। खंडित मूर्तियों को हम लोग आम्रलक कहते हैं। पश्चिम उत्तर दिशा की तरफ जब हम लोग प्रांगण के बाहर गए तो वहां कुछ सिक्के मिले। ये शुभ भोजशालावासियों और हिंदुओं के लिए समाचार है। अयोध्या से यह सर्वे बिल्कुल भिन्न ही मालूम पड़ता है। अयोध्या में एएसआई की टीम बहुत फ्रेंडली थी। उनसे कुछ डिस्कशन करते तो कोई चीज निकलती थी. तो वह उसको पारदर्शी तरीके से सामने रखकर प्रस्तुत करते थे। वहीं मध्यप्रदेश में आई हुई टीम के सामने कुछ भी कहो तो उत्तर ही नहीं देते हैं। ये एक अच्छी चीज है।

मामा भांजे पर जानलेवा हमलाः आधा दर्जन बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H