शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने ठग गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरोह के तार दुबई से जुड़े हुए है। फिलहाल, पुलिस दर्जन भर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों का धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी त्रिलोक पाटीदार जाे कि क्रिप्टो एक्सचेंज वेबसाइट का धारक है। दूसरा अमर लाल वाधवानी जो कि वेबसाइड डेवपलपर है। जब कि गिरोह का मुख्य आरोपी दुबई का बताया जा रहा है। गिरोह के सदस्य लोगों के DGC (Digital Gold Currency) और GDC (Global Digital Content) कॉइन में इंवेस्ट करवाते थे।
बाप रे! शराब तस्करी का ऐसा तरीका… पुलिस की भी फटी रह गई आंखें
वहीं, गिरोह के सदस्य बिटकॉइन की तरह फायदा पहुंचाने का प्रलोभन भी लोगों को देते थे। क्रिप्टो एक्सचेंज बना कर देश भर में 10 हजार से ज्यादा लोगों का अब तक आईडी बनाया जा चुका है। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए देश के हाई प्रोफाइल होटल में सेमिनार आयोजित करवाते जाते थे। क्राइम ब्रांच की मानें तो गिराेह से करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का अब तक हिसाब किताब मिल चुका है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम ठिकानों पर दबिश दे रही है।
बारातियों से भरी बस पलटी, VIDEO: 20 बाराती घायल, 12 की हालत गंभीर, मची चीख पुकार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक