अभिषेक मिश्रा, धमतरी। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. भिलाई एक्सिस बैंक मैनेजर अपने परिवार के साथ ओडिशा जा रहा था. इस दौरान धमतरी जिले के श्यामतराई बाईपास मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार चला रहे बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी बच्ची समेत 5 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के भिलाई नेहरू नगर निवासी आकाश पटनायक एक्सिस बैंक के मैनेजर है. आकाश अपनी पत्नी, बच्ची और 3 स्टाफ के साथ कार में दुर्ग से ओडिशा जा रहे थे. तभी धमतरी के श्यामतराई बायपास मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई. जिसमें कार चला रहे आकाश पटनायक के साथ गाड़ी में सवार सभी घायल हो गए.

9 दोस्तों ने बचाई घायलों की जान

इस घटना के बाद बायपास से गुजर रहे 9 दोस्त दूत बनाकर पहुंचे उन्होंने तत्काल घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इस घटना में घायल कार चालक आकाश पटनायक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की जान बच गई है.