रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अपनी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि जहां वे जाते हैं उनके फैन जुट जाते हैं. ऐसा ही नजारा रायपुर एयरपोर्ट में देखने को मिला. जहां उनके विमान से उतरते ही प्रशंसकों ने घेर लिया और सेल्फी लेने लगे. कड़ी सुरक्षा के बावूजद उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उत्साह के साथ न केवल फोटो खिंचवाई बल्कि उसे अपने फेसबुक अकाउंट में शेयर भी किया.

https://www.facebook.com/rahulgandhi/posts/588152031619189

राहुल गांधी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए होना है. पहली सभा कांकेर जिला के पखांजुर में होना है, जहां से कांग्रेस ने शिशुपाल सोरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद खैरागढ़ विधानसभा के छुईखदान में सभा को संबोधित करेंगे, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी गिरवर जंघेल हैं. इसके बाद डोंगरगढ़ में उनकी सभा होगी, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी भुवनेश्वर बघेल हैं. दिन में अंत में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में एक बडा रोड शो करेंगे, यहां से कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का ‘वो’ चुनावी घोषणा पत्र जो आज राहुल गांधी डोंगरगढ़ की सभा करेंगे जारी…