दिल्ली. चीनी कंपनी शाओमी ने अपने घरेलू मार्केट में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. शाओमी ने Mi Notebook Air के दो अलग-अलग वेरिएंट को लॉन्च किया है. एक वेरिएंट 13.3 इंच डिस्प्ले वाला है तो दूसरा वेरिएंट 15.6 इंच वाला है. इन दोनों लैपटॉप की सबसे खास बात इसमें मौजूद आठवां जेनरेशन कोर आई 3 प्रोसेसर है. इसके अलावा ये दोनों ही नोटबुक विंडोज 10 होम एडिशन पर चलते हैं. आइए आपको इन नए लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताते हैं.
सबसे पहले नए लैपटॉप की कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं. इन दोनों वेरिएंट की कीमत अलग है. 13.3 इंच वाले मी नोटबुक एयर 8 जीबी रैम से लैस है जिसकी चीनी मार्केट में कीमत 3,999 चीनी युआन यानि लगभग 41,700 रुपए है. वहीं दूसरा वेरिएंट 15.6 इंच का है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. इस वेरिएंट की चीनी मार्केट में कीमत 3,399 चीनी युआन यानि लगभग 35,500 रुपए है.
13.3 इंच वाला Xiaomi Mi Notebook Air. इस लैपटॉप में 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिज्यॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.1 प्रतिशत है. इस लैपटॉप में आठवें जेनरेशन का इंटल कोर आई 3-8130U प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है. इस वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. ये लैपटॉप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है. इसमें 40 वॉट की बैटरी दी गई है और वीडियो कॉलिंग के लिए नोटबुक में 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस लैपटॉप का वजन 1.3 किलोग्राम है.
15.6 इंच वाला Xiaomi Mi Notebook Air. इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें आठवें जेनरेशन का इंटल कोर आई 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसमें डुअल फैन कूलिंग सिस्टम और 2+2 हीट पाइप लेआउट भी दिया गया है. स्टोरेज के मामले में इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में एक 2.0 USB पोर्ट दिया गया है.
वैसे, शाओमी कंपनी के ये दो लैपटॉप चीन में तो लॉन्च हो गए हैं लेकिन भारत में भी शाओमी यूजर्स एमआई नोटबुक का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि शाओमी ने अपने लैपटॉप को भारत में लॉन्च करने के संकेत दिए भी थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शाओमी स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप की मार्केट में भी अपना जलवा दिखा पाती है या नहीं.