क्या आप जानते हैं...Dream 11 पर एक मैच में कितने रुपये का लगता है दांव...

देश में अभी अधिकांश क्रिकेट प्रेमी आईपीएल मैच देख रहे हैं. लेकिन कुछ क्रिकेट प्रेमी ड्रीम 11 जैसे कुछ ऐप पर सट्टा भी लगाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन में इस ऐप पर कितने का दांव लगता है.

ड्रीम 11 की शुरूआत हर्ष जैन ने की थी. हर्ष एक भारतीय बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने 2008 में अपने दोस्त भावित शेठ के साथ ड्रीम 11 की शुरूआत की थी.

आज ड्रीम11 8 अरब डॉलर (65,000 करोड़ रुपये) की कंपनी है.

वहीं ड्रीम 11 प्लेटफॉर्म पर इसके लगभग 150 मिलियन एक्टिव यूजर हैं.

साल 2016 में ड्रीम 11 एप पर खेलने वाले 350 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 17 अक्टूबर 2023 तक ड्रीम 11 ने भारत में 100 से ज्यादा लोगों को करोड़पति बनाया था.

साल 2021 में ड्रीम 11 की कमाई 2,554 करोड़ रुपये थी. साल 2022 में ये कमाई बढ़कर 3,841 करोड़ पहुंच गई थी.

वहीं ड्रीम 11 को बैंक खाते में पड़े पैसे के ब्याज से करीब 224 करोड़ रुपये मिले हैं. 

 जानकारी के मुताबिक रोजाना 16 करोड़ से ज्यादा लोग ड्रीम 11 के साथ खेलते हैं.

Mother’s Day Special: ये हैं बॉलीवुड की पॉपुलर फन लविंग ‘मां’…