Mother’s Day Special Story : मां ही है जो एक छोटे बच्चे को उंगली पकड़कर चलाने से लेकर उसे दुनिया में रहने के काबिल बनाने के पीछे बहुत संघर्ष करती है. मदर्स डे (Mother’s Day) पर हम आपको ऐसी मां की कहानी बता रहे हैं, जो खुद कभी स्कूल नहीं गई, लेकिन उन्होंने अपने चारों बेटों को पढ़ाकर अफसर बनाया.
ये कहानी ग्रेटर नोएडा के दादरी के कठेहरा गांव की रहने वाली 80 साल की प्रेमवती अम्मा की है. बच्चों के सिर से पिता का साया बहुत पहले उठ गया था. जीवन में ऐसे कई मौके आए जब प्रेमवती देवी टूटकर बिखर गईं, लेकिन उन्होंने परिवार में शिक्षा की ऐसी अलख जगाई जो आज परिवार में एक मसाल की तरह है. प्रेमवती जैसी मां पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा हैं. प्रेमवती देवी कम उम्र में ही विधवा हो गई थी. उन्होंने खेती और दूध बेचकर सभी बच्चों को पढ़ाया और अफसर बनाया.
प्रेमवती अम्मा के 4 बेटे हैं. सबसे बड़े बेटे सरदार सिंह कैबिनेट सेक्रेट्रेट में क्लास 1 सरकारी अफसर थे. वो अब रिटायर हो चुकें हैं. दूसरे बेटे का नाम कुलदीप सिंह हैं, वो केंद्रीय सचिवालय में क्लास 1 अफसर हैं. तीसरे बेटे का नाम पवन सिंह है, जो इनकम टैक्स एपीलेट में जज हैं और चौथा बेटा गुलाब सिंह पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर हैं.
38 साल की उम्र में विधवा हो गई थीं प्रेमवती
80 साल की प्रेमवती 38 साल की उम्र में विधवा हो गई थीं. पति अकेले कमाने वाले थे और सभी बच्चे छोटे थे. प्रेमवती ने यह ठान लिया कि वह अपने सभी बच्चों को सरकारी अफसर बनाएंगी. प्रेमवती के सबसे बड़े बेटे सरदार सिंह अब रिटायर हो चुकें हैं. वो बताते हैं कि घर में इनकम का कोई सोर्स नहीं था. खेती और दूध बेचकर मां ने हम सब भाई बहनों को पढ़ाया और बड़ा किया.
गांव वालों ने मां को माना आदर्श
मंझले बेटे कुलदीप सिंह बताते हैं कि गांव के लोग मां से कहते भी थे कि क्यों पढ़ाई के लिए इतना परेशान हो रही हो, लेकिन मां ने कभी ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दिया. सभी को लगता था लड़के यूं ही घूम रहे हैं, इनका कुछ नहीं होगा, लेकिन जब अफसर बने तो गांव वालों ने मां को अपना आदर्श मान लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक