पटियाला. पटियाला से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची साइकिल चलाने के लिए घर से बाहर निकली थी और उसे समय एक स्कूटी चालक बच्ची को जबरदस्ती खुद के साथ बैठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसे मारा पीटा भी और दूसरे दिन उसे घर में लाकर वापस छोड़ दिया। बच्ची की मेडिकल जांच करने के बाद यह मामला पुलिस अब मामले की जांच में लग गया है।
पीड़ित बच्ची परिवार में सबसे छोटी है। पिता आटो चालक है और मां स्कूल में टीचर है। बच्ची साइकिल चलाने घर के लिए बाहर निकली थी। कुछ देर बाद बच्ची दिखाई नहीं दी। घर वालों ने बाहर आकर देखा लेकिन बच्ची कहीं पर भी नहीं मिली। दिन भर परिवार बच्ची को तलाश करता रहा, कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को शिकायत की गई।
इन सभी के बीच अचानक दस मई को सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर किसी ने दरवाजा खोल बच्ची को अंदर छोड़ा और घंटी बजाई। परिवार ने देखा तो बच्ची के गाल पर थप्पड़ मारने के निशान थे। बच्ची ने बताया कि एक स्कूुटी सवार उसे रूमाल सुंघाकर अपने साथ ले गया था, जिसने उसके साथ मारपीट कर गंदी हरकत की थी। मेडिकल जांच के दौरान यह बात सच साबित हुई है अब पुलिस सीसीटीवी की जांच कर तहकीकात में लग गई है।
- ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’ : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा के दोषियों पर की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग
- CG NEWS : सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
- मलोट : नामांकन रद्द होने के विरोध में हाईवे जाम, सरकार पर लगे आरोप
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, पत्नी से लड़ाई के बाद पति ने घर में लगाई आग, छत्तीसगढ़ भवन में नेताओं की शराब और चिकन पार्टी, पुलिस ने बाहरी लोगों के खिलाफ की कार्रवाई, विस्फोटक सामग्री के साथ 8 नक्सली गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ मोहन ने 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का किया शिलान्यास, कहा- हमारी सरकार ने मऊगंज को जिला बनाया, अब हम दे रहे हैं विकास की सौगातें